Search

गुवा : जगन्नाथपुर एसडीओ ने सेल खदान प्रबंधन की समस्या सुलझाने के लिए गुवा थाना में की बैठक

Kiriburu : सेल की गुआ अयस्क खदान प्रबंधन के खिलाफ आंदोलनों से उत्पादन प्रभावित होने की समस्या पर गुरुवार को गुआ थाना में जगन्नाथपुर एसडीओ की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय बैठक हुई. बैठक में खदान प्रबंधन के खिलाफ नौकरी व आसपास गांवों का सर्वांगीण विकास आदि मांगों को लेकर विभिन्न मजदूर, राजनीतिक व ग्रामीण संगठनों द्वारा हमेशा किये जा रहे धरना-प्रदर्शन के अलावे खदान का उत्पादन प्रभावित करने जैसी समस्याओं का समाधान करने पर चर्चा हुई. बैठक में सेल की गुआ प्रबंधन, पुलिस-प्रशासन और मजदूर, राजनीतिक व ग्रामीण संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में आंदोलन से जुड़े संगठनों ने एसडीओ व प्रबंधन के समक्ष अपनी-अपनी बातें रखीं, जिसमें सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-advocate-met-with-bar-council-chairman-apprised-of-demands/">जमशेदपुर:

बार काउंसिल के चैयरमैन से मिले अधिवक्ता, मांगों से अवगत कराया

स्थानीय युवकों को रोजगार देने की मांग

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/GUA-THANA-SDO-BAITHAK-1-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> उन्होंने खदान प्रबंधन से खदान के तमाम स्थायी व अस्थायी श्रेणी के रिक्त पदों पर अविलम्ब स्थानीय व प्रभावित गांवों के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने और सीएसआर योजना के तहत प्रभावित गांवों का सर्वांगीण विकास करने, सेल द्वारा आईटीआई कराये गये शिक्षित बेरोजगारों को अब तक अप्रेंटिसशिप नहीं कराने, कोरोना काल के दौरान लगभग दो वर्षों तक शिक्षा से वंचित गरीब छात्र-छात्राओं का सेल द्वारा संचालित डीएवी स्कूल प्रबंधन से फीस माफ कराने और बच्चों का रिजल्ट दिलाने आदि की मांग की गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-llb-entrance-exam-will-be-held-on-april-24-at-kmpm-vocational-college/">जमशेदपुर:

एलएलबी प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल को केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में होगी

समस्याओं का समाधान बैठक से ही संभव है : एसडीओ

ग्रामीण व विभिन्न आंदोलनकारी संगठनों की बातें सुनने के बाद एसडीओ शंकर एक्का ने कहा कि सेल भारत सरकार की इकाई व महारत्न कंपनी है. उसी की एक इकाई गुआ खदान है. सारंडा जैसे क्षेत्रों में सेल व अन्य की खदानें हैं तो हम और आप हैं. हम सभी खदान प्रबंधनों के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े हैं. औद्योगिक क्षेत्रों में समस्याएं आती रहती हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान आपसी बैठक से ही संभव होता है. रामनवमी के बाद इन समस्याओं के समाधान के लिए सेल प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने सेल प्रबंधन से कहा कि गुआ खदान के अंतर्गत कई यूनियन हैं जिसमें एक यूनियन को मान्यता के लिए चुनाव कराया जाये, ताकि चुनी गई यूनियन द्वारा लोगों की समस्याओं का समाधान हो. उन्होंने कहा कि खदान प्रबंधन सभी यूनियनों को समान प्राथमिकता दे और उनकी समस्याएं सुने. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-llb-entrance-exam-will-be-held-on-april-24-at-kmpm-vocational-college/">जमशेदपुर:

एलएलबी प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल को केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में होगी

सीएसआर के तहत हमेशा विकास होता है

सेल की गुआ प्रबंधन के अधिकारी ने पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुआ खादान की सारी मॉनिटरिंग सेल करता है. इसका सीधा कनेक्ट बीएसएल इकाई से है. लोगों की समस्याओं को लेकर गुआ प्रबंधन और सेल के अधिकारी विशेष नियम से बंधे हैं. परंतु सीएसआर के अंतर्गत सेल प्रबंधन निरंतर कार्य कर रही है. इस बैठक के बाद अखिल झारखंड श्रमिक संघ के सारंडा मंडल अध्यक्ष समीर शेख ने  8 अप्रैल को सेल की गुआ खादान में की जाने वाली हड़ताल व डिस्पैच बंद कार्यक्रम को रद्द कर दिया. और इसके साथ ही गुआ खादान में निकट भविष्य में आंदोलन या प्रदर्शन नहीं करने का निर्णय लिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-awareness-program-organized-at-jamshedpur-womens-college-on-world-health-day/">जमशेदपुर:

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

बैठक में ये पदाधिकारी थे उपस्थित

किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, किरीबुरू इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का, नोवामुंडी अंचल अधिकारी सुनील चंद्रा, गुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, गुआ के महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा और अमित कुमार तिर्की, यूनियन नेताओं में रमेश गोप, दुच्चा टोप्पो, अंतर्यामी महाकुड, पीसी राणा, मनोज मुखर्जी, विजय तियू, मुकेश लाल, समीर शेख, वृंदावन गोप, गोविंद पाठक, हेमराज सोनार, कैलाश दास, भूषण दास, मंगलदास पूर्ति, अखिलो दास, लाल बाबू गोस्वामी, सोमनाथ चाम्पिया, दुनु चाम्पिया, दामु चाम्पिया, ठाकुर चाम्पिया, राजेश चाम्पिया आदि. [wpdiscuz-feedback id="ybohpkf29y" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp