गुवा के पत्रकार पर दूसरी पत्नी के बेटों ने किया हमला, घायल

Kiriburu / Gua : गुवा क्षेत्र के अखबार विक्रेता सह पत्रकार साधु चरण सिद्धू को उनकी दूसरी पत्नी के दो बेटों सुनील (18 वर्ष) व शिवा मुंडा (20 वर्ष) ने गुवा बाजार में ईंट व डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल साधु चरण सिद्धू को सेल के गुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना तब घटी जब साधु बाजार में अखबार वाहन से अखबार ले रहे थे तभी पहले से मौजूद दोनों भाइयों ने उनपर हमला कर दिया. साधु सिद्धू ने बताया की उक्त दोनों भाइयों के पिता की मौत के बाद उसकी मां की सहमति से दूसरी शादी किया हूं. शादी के बाद से ही दोनों सौतेले बेटे मेरे साथ गाली-गलौज, मारपीट करते व जान मारने की धमकी देते आ रहे थे. इस दौरान सामाजिक स्तर पर विवाद खत्म करने के लिए दोनों से बांड भी भरवाया गया. सिद्धू ने बताया कि रविवार सुबह जब वह गुवा बाजार अखबार लेने गये तब पहले से मौजूद उक्त दोनों भाई मेरे छोटे भाई के साथ उलझकर मारपीट करने लगे एवं हमारे साथ भी उलझ गये. जब हम उन्हें समझाने का प्रयास किये तो दोनों भाइयों र्ने इंट व डंडे से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है. इस घटना की खबर पाकर गुवा पुलिस अस्पताल पहुंचकर साधु से मामले की जानकारी ली और सुनील मुंडा और शिवा मुंडा, पिता स्वर्गीय बुधराम मुंडा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू की. [wpse_comments_template]
Leave a Comment