Search

गुवाः  डीएवी स्कूल में 31 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन कैंप, 15-18 आयु वर्ग के बच्‍चों को लगेगा टीका

Kiriburu: जगन्नाथपुर अनुमंडल प्रशासन के आदेशानुसार डीएवी स्कूल गुवा में आगामी 31 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा. यह जानकारी गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने दी. श्री यादव ने कहा कि जगन्नाथपुर अनुमंडल प्रशासन द्वारा 31 जनवरी को लगाए जाने वाले वैक्सीनेशन कैंप में 15 साल से 18 साल तक के किशोर किशोरियों को कोविड-19 वैक्सीन टीका दिया जाएगा. इसके तहत गुवा डीएवी स्कूल के 90 तथा गुवा मिडिल स्कूल के 20 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-seven-prisoners-were-released-after-the-verdict-in-lok-adalat/">चाईबासा

: लोक अदालत में फैसला सुनाकर सात बंदियों को किया गया रिहा

15-18 आयु वर्ग के सभी बच्‍चों को टीका लगवाने की अपील

उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि 15 से 18 साल तक के वैसे बच्चे जो कोविड-19 वैक्सीन का टीका नहीं लिए हैं वह 31 जनवरी को गुवा डीएवी स्कूल में आकर कोविड-19 वैक्सीन का टीका अवश्य लगवा लें. ताकि देश में फैले कोरोना महामारी बीमारी से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि इस कैंप के लाभ सभी बच्चों को उठाना चाहिए. क्षेत्र का कोई बच्चा जो उक्त उम्र वर्ग से आता हो वह वैक्सीन लेने से नहीं छूटने पाए, इसके लिये तमाम लोग जागरूकता अभियान चलाएं. वैक्सीन लेने वाले बच्चे अपने साथ आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर भी साथ लाएं. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-27-jan-in-ranchi-there-is-a-public-feast-gang-war-criminal-kalu-clean-9-mineral-blocks-will-be-auctioned/">शाम

की न्यूज डायरी।27 JAN।। रांची में सरेआम धांय-धांय। गैंगवार में अपराधी कालू साफ।9 खनिज ब्लॉक होंगे नीलाम। दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू खत्म।बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp