Search

Gua : झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के नेताओं ने कार्यालय में शहीद भगत सिंह व राजगुरु को दी श्रद्धांजलि

Kiriburu : गुवा रेलवे मार्केट स्थित झारखंड मजदूर संघर्ष संघ कार्यालय में 23 मार्च की शाम को संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष रामा पांडे और सदस्यों द्वारा शहीद भगत सिंह एवं राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गई. समारोह में रामा पांडे ने कहा कि भारत की आजादी में शहीद भगत सिंह एवं राजगुरु का बहुत बड़ा योगदान रहा है. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-water-pipe-burst-under-professors-house-in-nit-campus/">आदित्यपुर:

एनआईटी परिसर में प्रोफेसर के घर के नीचे फटा है पानी का पाइप

अध्यक्ष बोले- दोनों आंदोलनकारियों ने हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिये थे

संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को अंग्रेजों ने दोनों को फांसी दी थी. दोनों ने हंसते- हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे. इस दौरान किशोर सिंह, अंतर्यामी महाकुड, रितेश पानीग्राही, चंद्रिका खंडाईत, बसंती देवी, केदार ठाकुर, अरुण गोच्छाईत, जोगेन केसरी, योगेंद्र प्रुष्टि सहित काफी संख्या में यूनियन के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. [wpdiscuz-feedback id="wunt854dhy" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp