Search

गुवा: मशरूम बनाएगा नुईया गांव की महिलाओं को आत्‍मनिर्भर

Kiriburu: जोजोबा महिला समूह की दीदीयों द्वारा गुवा के नुईया गांव में मशरूम की खेती कर रोजगार व आत्मनिर्भरता बढ़ाने का काम प्रारंभ किया गया. उक्त महिला समूह की महिलाओं ने नुईया गांव के चार टोला में पांच स्थानों पर मशरूम की खेती की है. खेती के बाद तैयार मशरूम को निकाल उसकी बिक्री भी प्रारंभ कर दी है. इसकी कीमत 200 रुपये प्रति किलो रखी गई है. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-children-were-deprived-of-going-to-school-if-the-school-bus-did-not-come/">किरीबुरु

:  स्कूल बस नहीं आई तो बच्चे स्कूल जाने से रहे वंचित

खरीदार भी आ रहे, बिक्री में परेशानी नहीं

महिलाओं को मशरूम की बिक्री में परेशानी भी नहीं हो रही है. इसकी मांग अधिक होने की वजह से खरीदार काफी संख्‍या में आ रहे हैं. मशरूम की मांग व लाभ को देखते हुए अब महिलाएं इसकी खेती को और विस्तार देने तथा अन्य महिलाओं को भी इससे जोड़ने की प्रयास में लग गई हैं. जोजोबा महिला समूह से गांव की बिमला बोदरा, सुनीता चाम्पिया, मुक्ती चाम्पिया, सावित्री चाम्पिया, रजनी सिरका, समेती चाम्पिया, मालती चाम्पिया, पालोंरा चाम्पिया, ननिका जामुदा, जोनिता सुरीन, मनीषा आदि फिलहाल जुड़ी हुई हैं. इसे भी पढ़ें: मोरबी">https://lagatar.in/inauguration-of-108-feet-high-statue-in-morbi-pm-modi-said-hanumanji-is-an-important-source-of-one-india-best-india/">मोरबी

में 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण, पीएम मोदी ने कहा, हनुमानजी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अहम सूत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp