alt="" width="300" height="170" /> बैठक में उपस्थित ग्रामीण.[/caption] इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-social-worker-gave-one-months-ration-for-the-children-of-the-deceased-woman/">किरीबुरू
: समाजसेवी ने मृत महिला के बच्चों के लिए एक महीने का दिया राशन बैठक में आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा ने कहा कि ग्रामीणों का आंदोलन बेरोजगारों को रोजगार दिला कर ही रहेगा. आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो के निर्देश पर विभिन्न खदानों का डिस्पैच बंद कर दिया जाएगा. क्षेत्र में खदान खोलने से पूर्व ग्रामीणों को रोजगार देने का लालच देकर जमीन ले ली जाती है. जब खदान शुरू हो जाता है तो ग्रामीणों को दरकिनार कर दिया जाता है. इसके लिए रूपरेखा तैयार कर 15 गांव के लोग मार्च में क्षेत्र के सभी खदानों का डिस्पैच अनिश्चितकाल के लिए ठप कर देंगे. मौके पर आजसू के केंद्रीय सदस्य अजय महतो, जिला सचिव राकेश रावत, नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष सनी लोहार, फातमा चाम्पिया, सहदेव करुवा, सुमन लुगून सहित ग्रामीण महिला और पुरुष मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment