Search

गुआ : विवेक नगर मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथ का हुआ शाही सत्कार

Gua : रथयात्रा के चौथे दिन मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा एवं सुदर्शन जी का साही सत्कार किया गया. गुआ सेल माइंस ईएमई मैकेनिकल विभाग के सीवी कुमार की अगुवाई में भोग वितरण का कार्यक्रम किया गया. भोग वितरण कार्यक्रम में आस-पास के विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया. इसे भी पढ़े : घाटशिला">https://lagatar.in/organized-know-your-district-administration-program-on-6th-july-in-ghatshila-college-campus/">घाटशिला

महाविद्यालय परिसर में 6 जुलाई को “जानें अपने जिला प्रशासन को” कार्यक्रम का आयोजन
वहीं काफी संख्या में स्थानीय बच्चों ने भी शामिल महाभोग का आनंद उठाया. मंगलवार को महालक्ष्मी की हेरा पंचमी (रथभग्न कार्यक्रम) पालकी शोभायात्रा गुआ जगन्नाथ मंदिर से विवेक नगर दुर्गा मंडप तक निकाला जाएगा. इस आशय की जानकारी पूजारी जितेंद्र पंडा ने दी. मौके पर बिपिन चंद्र गिरी, चंद्रभूषण कुमार, टी. सी आनंद, राजेश सिन्हा, एस. आर. स्वाई, देव, डॉ. मंडल, अमन कुमार व अन्य लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp