Kiriburu : गुवा थाना क्षेत्र के गुवा से हाथी चौक के बीच बिचाईकिरी गांव में एक अज्ञात युवक का शव पाया गया. शव मिलने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव को दी. जिसके बाद गुवा थाना प्रभारी ने इसकी सूचना किरीबुरु इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का को दी. विदित हो कि सूचना पाकर गुवा पुलिस व किरीबुरु इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं, इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मालूम हो कि युवक का शव पूरी तरह से सड़ चुका था जिससे दुर्गंध भी आ रही थी. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने तीन दिन पूर्व युवक की हत्या कर झरना के पास फेंक दिया होगा. इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने कहा कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा की शव किसका है व हत्या की वजह क्या है! गौरतलब है कि गुवा पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है. इसे भी पढ़े : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-villagers-in-trouble-due-to-lack-of-drain-in-ghutiya-bada-sahna-panchayat/">देवघर
: घुटिया बड़ा सहना पंचायत में नाली नहीं रहने से ग्रामीणों को परेशानी [wpse_comments_template]
गुवा : बिचाईकिरी गांव के जंगल में एक अज्ञात युवक का मिला शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

Leave a Comment