Noamundi (Sandip Kumar Prasad): सारंडा जंगल से निकलकर तीन हाथियों ने बुधवार की शाम करीब 4.30 बजे गुवा शहर में घुसने की कोशिश की. लेकिन गुवा शहर का प्रवेश द्वार से, जिसे हिरजीहाटिंग रोड वेलकम गेट कहा जाता है, रोड क्रॉस करते हुए सेल के रानी चुंआ खदान की ओर घुसे. कुछ देर के बाद रानी चुंआ खदान क्षेत्र से निकलकर फिर सड़क किनारे वेलकम गेट क्रॉस कर सारंडा के जंगलों में प्रवेश कर गए.
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर : गांधी कॉलेज में आईटीआई की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू, सीबीटी परीक्षा 20 अगस्त से
गुवा-बड़ाजामदा मुख्य सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन
हाथियों के वेलकम गेट के समीप आते ही गुवा से बड़ाजामदा जाने वाले मुख्य सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. आसपास के लोगों को जानकारी मिलते ही वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. तुरंत ही इसकी सूचना गुवा वन विभाग पदाधिकारी उप परिसर छोटे लाल मिश्रा को दी गई. खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी एवं जवान घटनास्थल पहुंच हाथियों को भगाने का प्रयास करने लगे. अचानक तीन हाथियों को देख हिरजीहाटिंग में रहने वालों में खलबली मच गई है. अब उन्हें रात में डर सताने लगा है कि कहीं रात में हाथी उनके घरों को नुकसान ना पहुंचा दे. इससे पहले हाथियों ने मारंगपोंगा गांव में लोगों के घरों को तोड़ भारी नुकसान पहुंचाया था.
इसे भी पढ़ें: मझगांव : मुखिया से अनुपस्थिति विवरण पर हस्ताक्षर कराने के बीईईओ के आदेश से शिक्षक बिफरे