Search

गुवाः हिरजी हाटिंग के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में महिला की मौत, देवर घायल

Kiriburu: गुवा थाना अंतर्गत हिरजी हाटिंग के समीप मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में गुवा की सेवा नगर निवासी रीना करुवा (35 वर्ष) पति स्व. वर्मा करुवा की मौत हो गई. मोटरसाइकिल चला रहे उनके देवर को मामूली चोटें आईं हैं. सर में चोट लगने से रीना करुवा गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं जिन्‍हें सेल की गुवा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है. इसे भी पढ़ें: शिक्षा">https://lagatar.in/education-ministers-letter-to-disaster-management-department-schools-and-colleges-in-the-state-should-be-opened-as-soon-as-possible/">शिक्षा

मंत्री का आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र, यथाशीघ्र खोले जाएं राज्य में स्कूल-कॉलेज

पूजा करने जा रही थीं पंचमुखी मंदिर

[caption id="attachment_232744" align="aligncenter" width="195"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/31jsr8-195x300.jpg"

alt="" width="195" height="300" /> रीना करुवा[/caption] घटना के बाबत जानकारी मिली है कि रीना करुवा अपने देवर के साथ गुवा स्थित पंचमुखी मंदिर पूजा करने जा रही थीं. तभी यह दुर्घटना हुई. मृतका रीना करुवा डीएवी स्कूल गुवा की प्राइवेट कर्मचारी थीं. अस्पताल में अपनी भाभी की मौत की खबर सुन उनका देवर विशाल करुवा भी बेहोश हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. गुवा पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से गुवा में शोक है. इसे भी पढ़ें:मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-crpf-distributes-material-among-villagers-in-jaraikela-and-digha/">मनोहरपुर

: जराइकेला और दीघा में सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच सामग्री का किया वितरण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp