Search

गुवा: अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ की पूजा, भंडारे का आयोजन

[caption id="attachment_184563" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/gua-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> पूजा में उपस्थित गुवा खदान के सीजीएम व उच्च अधिकारी.[/caption] Kiriburu / Gua : कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी को अक्षय नवमी के अवसर पर आंवले के पेड़ की पूजा-अर्चना सेल गुवा खदान के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी एवं पुजारी नागेंद्र पाठक की अगुवाई में योग मंदिर परिसर में किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर आंवले के पेड़ की पूजा की एवं आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया. मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने कहा कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि जिसे अक्षय नवमी भी कहा जाता है का खास महत्व है. अक्षय नवमी के दिन पूजा-अर्चना करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. आंवला वृक्ष की पूजा विधि-विधान से की जानी चाहिए. कार्मिक विभाग के महाप्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा ने कहा कि आज जरूरत है प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाने की और पौधा लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने की तभी हम और हमारा परिवार सुखी संपन्न होगा. पुजारी नागेंद्र पाठक ने लगभग 600 लोगों को प्रसाद खिलाकर उनके अक्षय सौभाग्य की कामना की. कार्मिक विभाग के उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार झा ने पर्यावरण शुद्धि के साथ-साथ ईश्वर से मानव कल्याण की कामना की. मौके पर डॉ टीसी आनंद, कविता देवांगन, डी देवांगन, नीलम सहाय, अरबिंदो साहू, संगीता पांडेय, ऋचा शास्त्री, राजवीर सिंह, आशुतोष शास्त्री, ज्योति सिन्हा, संजीव कुमार, वी लता, आकांक्षा सिंह, दिपुमणि पान, श्रवण कुमार पांडेय, सोनम भारती, नित्या प्रसाद, मनमोहन चौबे, मयूर चौबे, राकेश झा, डॉ आदित्य पारीक, बेबी पाठक, स्नेहा गुप्ता, नेहा गुप्ता, संदीप गुप्ता, अरुण कुमार वर्मा आदि सैकड़ों शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp