Kiriburu/Gua : गुवा थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय नाबालिग युवती को भगाकर ले जाने वाला अंकित चटर्जी को गुवा पुलिस ने गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज दिया है. युवक ने सोमवार की शाम गुवा थाना में युवती के साथ सरेंडर कर दिया था. घटना के संबंध में गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि लड़की की मां की लिखित शिकायत के अनुसार गुवा थाना क्षेत्र के हिरजीहाटिंग की रहने वाली उक्त नाबालिक युवती को गुवा बाजार रेलवे मार्केट निवासी अंकित चटर्जी (21 वर्ष) ने 22 अगस्त को रेलवे मार्केट निवासी बीजू नायक की स्कूटी में बैठाकर भगा ले गया था.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में अब तक शुरू नहीं हुआ ट्रेनों का ठहराव, समाजसेवी नाराज, आंदोलन की तैयारी
इसके बाद थाना प्रभारी ने दोनों की खोजबीन जारी कर दी, परंतु दोनों कहीं नहीं मिले. मोबाइल नंबर ट्रेस करने के बाद पता चला कि वह भुवनेश्वर में हैं और निरंतर मोबाइल नंबर व लोकेशन चेंज कर पुलिस से बचने का प्रयास कर रहा है. इससे पुलिस को दोनों को खोजने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस के दबाव की वजह से अंकित चटर्जी ने सोमवार की शाम को नाबालिग युवती के साथ गुवा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. गुवा पुलिस ने अंकित चटर्जी को गिरफ्तार कर जेल भेज और युवती को मेडिकल जांच के लिए नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील अस्पताल ले जाया गया है. वहां उसकी मेडिकल जांच की जाएगी.