Search

विधायक के दबाव में गार्ड को बचाया जा रहा : भाजपा

DHANBAD :  झरिया विधायक के अंगरक्षक द्वारा भाजपा नेता साधन महतो की पिटाई का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. जिला प्रसासन द्वारा अब तक अंगरक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने 16 दिसंबर को विरोध मार्च और पुतला दहन का कार्यक्रम रखा है. मामले की जानकारी भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने 15 दिसंबर को भरतीय जनता पार्टी झरिया ने प्रेस वार्ता में दी. प्रेस वार्ता में मौजूद भाजपा के धनबाद जिला उपाध्यक्ष विष्णु कांत त्रिपाठी ने कहा कि 10 दिसंबर को भाजपा नेता साधन महतो की झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के अंगरक्षक द्वारा पिटाई की गई थी. इस मामले में सुदामडीह थाना में पीड़ित ने अंगरक्षक के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी .

 16 दिसंबर को कार्यकर्ता करेंगे विरोध मार्च

भाजपा के जिला स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने 11 दिसंबर को धनबाद एसएसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की. लेकिन अब तक जिला प्रशासन ने अंगरक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. 16 दिसंबर को झरिया में जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध मार्च और सीओ कार्यालय के समक्ष पुतला दहन किया जाएगा.

अंगरक्षक काम रक्षा करना, न कि पिटाई

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन विधायक के दबाव पर काम कर रहा है .उन्होंने कहा कि झरिया सीओ द्वारा जिस प्रकार से अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है, उससे लगता है कि सीओ विधायक और सरकार के दबाव में हैं. उन्होंने कहा कि अंगरक्षक का काम विधायक की रक्षा करना है न कि जनता की पिटाई करना. उन्होंने कहा कि जब तक विधायक के अंगरक्षक पर कार्रवाई नहीं होगी, भाजपा शांत नहीं बैठेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp