विधायक के दबाव में गार्ड को बचाया जा रहा : भाजपा

DHANBAD : झरिया विधायक के अंगरक्षक द्वारा भाजपा नेता साधन महतो की पिटाई का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. जिला प्रसासन द्वारा अब तक अंगरक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने 16 दिसंबर को विरोध मार्च और पुतला दहन का कार्यक्रम रखा है. मामले की जानकारी भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने 15 दिसंबर को भरतीय जनता पार्टी झरिया ने प्रेस वार्ता में दी. प्रेस वार्ता में मौजूद भाजपा के धनबाद जिला उपाध्यक्ष विष्णु कांत त्रिपाठी ने कहा कि 10 दिसंबर को भाजपा नेता साधन महतो की झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के अंगरक्षक द्वारा पिटाई की गई थी. इस मामले में सुदामडीह थाना में पीड़ित ने अंगरक्षक के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी .
Leave a Comment