की न्यूज डायरी।।12 जनवरी।। JMM-कांग्रेस में खटराग तय।निगम आदेश पर HC की रोक। हेट स्पीच पर SC की नोटिस। मौर्य के खिलाफ वारंट जारी।14 को धमाका करेंगे स्वामी प्रसाद।बिहार की खबरें और वीडियो।।
सीआईएसएफ के उप कमांडेंट ने लिया पहला बूस्टर डोज
पहला बूस्टर डोज लेने वाले में सीआईएसएफ के उप कमांडेंट राकेश चंदन ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचना है तो बूस्टर डोज लगवाना ही होगा. यह पूरी तरह से नि:शुल्क है जो जिले के सभी अस्पतालों में दी जा रही है. यह बूस्टर डोज जिन लोगों का दो वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है उसके 90 दिनों के बाद दी जा रही है.कोरोना से बचाव के लिये जारी गाइड लाइन का पालन करें
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन का डोज ले लेने के अलावे झारखंड सरकार और चिकित्सकों द्वारा कोरोना से बचाव के लिये जारी गाइड लाइन का पालन करना भी जरूरी है. कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोग जरूरी काम होने पर हीं घर से बाहर मास्क लगाकर निकले. हाथों से नाक व मुंह नहीं छुएं एवं बाहर से आने पर अपने घर पर हाथ साबुन से धोकर ही किसी अन्य वस्तुओं को छुए. एक दूसरे से सामाजिक दूरी का पालन करें तथा जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है उन्हें जागरूक कर वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें. इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य">https://lagatar.in/health-department-denied-the-news-of-youth-getting-expired-vaccine/">स्वास्थ्यविभाग ने किशोरों को एक्सपायर्ड वैक्सीन लगने की खबर को गलत बताया

Leave a Comment