Search

गुवा : जीईएल चर्च में ईसाई समुदाय ने क्रिसमस गैदरिंग का किया आयोजन

Kiriburu/Gua : जीईएल चर्च गुवा में ईसाई समुदाय के लोगों ने हैप्पी क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया. क्रिसमस गैदरिंग का शुभारम्भ चेयरमैन रेव सुशील कुमार बागे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बागे ने प्रभु यीशु के संदेश को सुनाया और प्रभु यीशु के जन्म और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. संदेश के बाद बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस दौरान ढोल-मांदर के साथ सामूहिक नृत्य और प्रसाद का वितरण किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/GUA-GEL-CHARCH-11-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> इसे भी पढ़ें : ओमिक्रॉन">https://lagatar.in/omicron-alert-health-secretary-writes-to-states-suggests-imposition-of-night-curfew-strictness-in-rules/">ओमिक्रॉन

अलर्ट : हेल्थ सेक्रेटरी ने राज्यों को लिखा पत्र, नाइट कर्फ्यू लगाने, नियमों में सख्ती लाने का दिया सुझाव
इस मौके पर पंचम जार्ज सोय, मंगल दास पूर्ति, हरजीवान कच्छप, नोएल मिंज, आमूस भुईया, अमित तिर्की, डॉक्टर मोनिका भेंगारा, कुमुद पूर्ति, अशवंती तिर्की, सुनीता टुटी, विलचिना तिग्गा, ललिता सुरीन, मरया बागे, नीलिमा तिर्की, विवेक टोपनो, डेविड सोय, जेम्स मिंज, पुनीत सुरीन, जेम्स बाबा, तुरतना पूर्ती, अप्रित केरकेटा सहित काफी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp