Gua : सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में सेल प्रबंधन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में पौधरोपण किया गया. करीब एक दर्जन नारियल के पौधों को कक्षा छह से कक्षा द्वादश तक के बच्चों ने सेल पदाधिकारियों की अगुवाई में लगाया. इस अवसर पर लगाए गए पौधों की देखरेख का कार्यभार विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को दी गई. मौके पर सेल गुवा महाप्रबंधक दीपक प्रकाश, उप महाप्रबंधक डॉ. डीसी आनंद एवं कार्मिक विभाग सहायक महाप्रबंधक अमीत तर्की ने बच्चों को पौधों की उपयोगिता के संदर्भ में जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें :गुवा : विवेक नगर मौसी बाड़ी से प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व देवी सुभद्रा पहुंचे श्री मंदिर
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया
सेल गुवा प्रबंधन द्वारा आहूत आजादी महोत्सव कार्यक्रम के संदर्भ में बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए स्कूल के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की सामाजिक-सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचान के बारे में प्रगतिशील है. यह महोत्सव जनभागीदारी की भावना के साथ जन उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. पौधा लगाने वाले बच्चों को स्कूल के प्राचार्य डॉ. मनोज ने कहा कि पेड़ -पौधों से मानव को लगाव एवं अपनापन बनाएं रखना चाहिए. वर्तमान परिवेश में जीवन प्रदान करने के लिए प्राणवायु ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों की रक्षा करना मानव जीवन का मौलिक दायित्व है. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया. कार्यक्रम के समायोजन में विभिन्न कक्षाओं के वर्ग शिक्षक का योगदान रहा.
Leave a Reply