Gurabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा पुलिस ने गुरुवार को सोलर प्लेट चोरी के मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. इस संबंध में गुड़ाबांदा थाना में कांड संख्या 13/2023 धारा 379 आईपीसी के तहत सोलर प्लेट चोरी का मामला 22 अप्रैल को दर्ज किया गया था. इस मामले के अभियुक्त बाबू उर्फ विष्णु महाकुड़ उर्फ विष्णुपद महाकुड़, बुल्लू उर्फ कार्तिक घोष दोनों मुरूनिया और शांतनु सिंह उर्फ डॉक्टर व सिंटू उर्फ राकेश महंता बागबुड़ा थाना झारपोखरिया, जिला मयूरभंज, ओड़िशा के निवासी हैं. गुड़ाबांदा थाना प्रभारी परवेज आलम ने बताया कि चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : हाईकोर्ट में नहीं हुई भाजपा नेता अभय सिंह की जमानत पर सुनवाई
[wpse_comments_template]