Search

गुड़ाबांदा : एक बैंक के भरोसे है 41 हजार की आबादी, एटीएम भी नहीं, ग्राहक परेशान

Gurabanda : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने कहा कि जमशेदपुर में आबादी के हिसाब से बैंक नहीं है. एक लाख की आबादी पर 14 बैंक होने चाहिए. जमशेदपुर में 11 शाखाएं हैं. जो कम है. ऐसे में ओडिशा सीमा से सटे आठ पंचायतों के नक्सल मुक्त गुड़ाबांदा प्रखंड का हाल देखिए. आबादी के हिसाब से यहां बैंक नहीं है. 41 हजार की आबादी पर सिर्फ एक ही बैंक है. एटीएम सुविधा से यह प्रखंड आज तक मरहूम है. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-organizing-chhau-dance-on-rojo-sankranti-in-baranga/">मनोहरपुर

: बरंगा में रोजो संक्रांति पर छऊ नृत्य का आयोजन 

प्रखंड में एटीएम की सुविधा नहीं 

प्रखंड की चार पंचायतें बहरागोड़ा विधानसभा और चार पंचायतें घाटशिला विधानसभा के अंतर्गत आती हैं. यह एक ऐसा प्रखंड है, जिसके दो विधायक हैं. फिर भी एक बैंक के भरोसे यहां की लगभग 41 हजार की आबादी है. प्रखंड में एटीएम सुविधा बहाल नहीं  है. ऐसे में ओडिशा सीमा से सटे गांव के ग्राहक एटीएम से राशि निकालने के लिए ओडिशा के सारसकोना जाते हैं. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-municipal-corporations-pole-opened-in-the-rain-water-entered-the-houses-due-to-drain-jam/">आदित्यपुर

: बरसात में खुली नगर निगम की पोल, नाली जाम की वजह से घरों में घुसा पानी 
 

बैंक ऑफ इंडिया की एकमात्र शाखा है

प्रखंड के ज्वालकांटा में बैंक ऑफ इंडिया की एकमात्र शाखा है. दूसरा कोई बैंक नहीं है. इसलिए इस बैंक में अक्सर ग्राहकों की भीड़ रहती है और ग्राहकों को राशि जमा और निकासी करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो दूर दराज से आए ग्रामीणों को खाली हाथ लौटना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी पेंशन की राशि उठाने आए बुजुर्गों को होती है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-kandra-deputy-chief-election-engulfed-in-controversy-demand-for-recounting-from-dc/">आदित्यपुर

: विवादों में घिरा कांड्रा उपमुखिया चुनाव, डीसी से पुनर्मतगणना की मांग

बैंक में ग्राहकों का मेला लगा रहता

बैंक में अत्यधिक भीड़ होने के कारण सरकारी योजनाओं से संबंधित राशि की निकासी में भी परेशानी उठानी पड़ती है. बैंक में अक्सर ग्राहकों का मेला लगा रहता है. बैंक की ओर से एटीएम भी नहीं लगाया गया है. प्रखंड की तीन पंचायतों के लोग बैंकिंग सेवा के लिए स्वर्ण रेखा नदी पार कर बहरागोड़ा प्रखंड के गुहियापाल बैंक में जाते हैं. इस प्रखंड में एक बैंक खोलने की मांग वर्षो से की जा रही है. प्रखंड कार्यालय द्वारा कई बार प्रस्ताव भी भेजा गया. परंतु आज तक पहल नहीं हो पाई है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-kandra-deputy-chief-election-engulfed-in-controversy-demand-for-recounting-from-dc/">आदित्यपुर

: विवादों में घिरा कांड्रा उपमुखिया चुनाव, डीसी से पुनर्मतगणना की मांग
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp