Search

गुड़ाबांदा : अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

Gudabanda : गुड़ाबांदा प्रखंड में पत्थर के अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. अंचल अधिकारी मिथलेश कुमार एवं गुड़ाबांदा पुलिस ने गुरुवार की रात धबोडुंरी के पास सफेद लोड कर रहे हाइवा को जब्त कर लिया. उक्त स्थल पर ही खड़े पश्चिम बंगाल नंबर के चार खाली ट्रक भी जब्त किया. सभी वाहनों को जांच के लिए थाना लाया गया है. इस कार्रवाई से अवैध पत्थरों के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. सीओ ने डीएमओ एवं डीटीओ को पत्र के माध्यम से कहा है कि जिस स्थल से इन वाहनों को जब्त किया गया है, वहां एक हाईवा पर पत्थर लोड हो रहा था. जांच में पाया गया कि जिस स्थल पर लीज की बात बतायी गयी, वहां किसी प्रकार का सूचना बोर्ड नहीं था और भारी मात्रा में पत्थरों का भंडारण किया गया है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-kapali-police-arrested-a-young-man-with-25-puddings-of-brown-sugar/">चांडिल

: कपाली पुलिस ने 25 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक को किया गिरफ्तार
बंगाल नंबर के ट्रकों के कागजातों की जांच करने के लिए डीटीओ को पत्राचार किया गया है. इतने बड़े पैमाने पर पत्थरों का खनन, भंडारण और पश्चिम बंगाल नंबर के ट्रकों से पश्चिम बंगाल में हो रहा सफेद पत्थरों का परिवहन गहन जांच का विषय है. जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र के अंगारपाड़ा के पास अवैध लकड़ियों से लदे एक ट्रैक्टर नंबर जेएच 05 आर 9685 को भी पदाधिकारियों ने जब्त किया. ट्रैक्टर चालक लकड़ी से संबंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत करने नहीं सका. वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है. लकड़ियों से लदे ट्रैक्टर को वन कर्मियों ने मुसाबनी वन क्षेत्र कार्यालय लाया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp