गुड़ाबांदा: भागाबेड़ा के ग्रामीणों ने थाना घेरा, आरोपी को पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ा

Gudabanda / Ghatshila : घाटशिला अनुमंडल के गुड़ाबांदा प्रखंड के भागाबेड़ा के ग्रामीणों ने गुरुवार को करीब चार घंटे तक थाना का घेराव किया. इसका नेतृत्व झामुमो नेता चैतन्य मुर्मू, डॉक्टर संजय किस्कू, और लाल बिहारी भगत ने किया. एक लूटकांड के मामले में आरोपी बनाए गए गांव के सपन पातर को मामले में निर्दाेष बताते हुए ग्रामीण उसे लेकर थाना आए थे. पुलिस ने आरोपी संजय पातर को पीआर बांड पर छोड़ा, इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और थाना घेराव समाप्त किया.
Leave a Comment