Gudabanda / Ghatshila : घाटशिला अनुमंडल के गुड़ाबांदा प्रखंड के भागाबेड़ा के ग्रामीणों ने गुरुवार को करीब चार घंटे तक थाना का घेराव किया. इसका नेतृत्व झामुमो नेता चैतन्य मुर्मू, डॉक्टर संजय किस्कू, और लाल बिहारी भगत ने किया. एक लूटकांड के मामले में आरोपी बनाए गए गांव के सपन पातर को मामले में निर्दाेष बताते हुए ग्रामीण उसे लेकर थाना आए थे. पुलिस ने आरोपी संजय पातर को पीआर बांड पर छोड़ा, इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और थाना घेराव समाप्त किया.
जिस समय लूट की बात कही जा रही है संजय टीवी देख रहा था
जानकारी के मुताबिक विगत 28 सितंबर को गांव के ही बलराम पातर ने 45000 रुपए लूटने के मामले में गांव के सपन पातर पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की. ग्रामीणों का कहना था कि सपन पातर निर्दाेष है और उस पर झूठा आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना जिस समय की बताई जा रही है उस समय वह गांव के सुरेन के घर में टीवी देख रहा था. गांव के पुरुष और महिलाएं सपन पातर को साथ लेकर थाना आए और थाना का घेराव कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि सपन पातर निर्दाेष है. उसे झूठे मामले में फंसाया गया है. पुलिस ने सपन पातर को बीआर बांड पर छोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए.
[wpse_comments_template]