Gurabanda (Sanat Kumar Pani) : जिला शिक्षा प्रसार पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने रविवार को ज्वालकाटा में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय गुड़ाबांदा के नव निर्मित भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. एक सप्ताह में नए भवन में आवासीय विद्यालय का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. विदित हो कि झारखंड आवासीय विद्यालय गुड़ाबांदा का संचालन धालभूमगढ़ स्थित केजीबीवी में किया जा रहा है. मौके पर आवासीय विद्यालय की प्रभारी बिंदु झा, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एमके प्रधान उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-it-is-necessary-for-people-to-have-a-sense-of-humanity-and-sacrifice-dr-amar/">चांडिल
: लोगों में मानवता और त्याग की भावना होनी जरूरी : डॉ अमर [wpse_comments_template]
गुड़ाबांदा : जिला शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने नए भवन का किया निरीक्षण

Leave a Comment