Ghatshila: गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के भाखर और श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के चंदनपुर में स्वर्णरेखा नदी से बालू की लूट मची है. एक आकलन के मुताबिक रोजाना इन दोनों स्थानों पर 100 ट्रैक्टर और डंपर बालू की चोरी हो रही है. यहां पर दिन और रात बालू की चोरी हो रही है. सरकार को रोजाना लाखों का चूना लगाया जा रहा है. परंतु स्थानीय पर प्रशासन तमाशबीन बना है. अवैध रूप से बालू के उठाव के कारण उक्त स्थलों पर नदी नाला का रूप ले चुकी है और नदी के अस्तित्व पर सवाल उठने लगे हैं.
पुल से ही दिख जाता है बालू लूट का तमाशा
श्यामसुंदरपुर में निर्मित पुल के आसपास सुबह से ही ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों का जमावड़ा लग जाता है. इन वाहनों पर बालू लोड कर विभिन्न प्रखंडों में ले जाया जा रहा है. नदी में पानी कम हो गया है. इसलिए वाहन नदी के बीच तक ले जाए जा रहे हैं. इसके लिये नदी में पत्थर और लकड़ी देख कर रास्ता बना दिया गया है. पुल से ही बालू लूट का तमाशा सहज ही देखा जा सकता है.
भारी वाहनों के परिचालन से नदी का किनारा भी क्षतिग्रस्त
बालू से लदे भारी वाहनों के परिचालन से स्वर्णरेखा नदी का किनारा भी क्षतिग्रस्त हो रहा है. आश्चर्य की बात है कि अवैध बालू से लदे वाहन राष्ट्रीय उच्च पथ 18 पर स्थित श्यामसुंदरपुर थाना के पास से ही गुजरते हैं. गुड़ाबंदा प्रखंड के पदाधिकारी इसी पुल से होकर प्रखंड कार्यालय में जाते हैं और आते हैं. मगर इस पर रोक के लिये कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: जादूगोड़ा: 28-29 मार्च की हड़ताल के समर्थन में यूसिल के श्रमिक संगठन, काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराएंगे