Search

गुड़ाबांदा : बालीजुड़ी पंचायत में डीडीसी ने छह लाभुकों को 10-10 हजार रुपए का दिया चेक

Gudabanda : गुड़ाबांदा प्रखंड के बालीजुड़ी पंचायत भवन में शुक्रवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) परमेश्वर भगत ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया. उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ लें. डीडीसी ने फुलो-झानो योजना के तहत छह लाभुकों संकरी मुर्मू, शंभा टुडू, मिरु टुडू, शालगे मार्डी, मुनी मुर्मू, संकरी मुर्मू को 10-10 हजार रुपए का चेक दिया. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/selling-in-the-stock-market-sensex-opened-with-a-loss-of-246-points-titans-shares-fell-3-point-54-percent/">शेयर

बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 246 अंक टूटकर खुला, टाइटन के शेयर 3.54 फीसदी लुढ़के
उन्होंने कहा कि सभी स्वरोजगार से जुड़ें. डीडीसी ने कल्याण विभाग के तहत संचालित बनमाकड़ी अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल में बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली. पीएम आवासों का निरीक्षण किया और जल्द अधूरे आवासों का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रभारी बीडीओ जय प्रकाश करमाली, जेएसएलपीएस के मोती लाल बेसरा, प्रिय रंजन, तारिणी कालिंदी, कान्हू राम हेंब्रम, प्रखंड, अंचल के कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp