Gurabanda (Sanat Kr Pani) : गुड़ाबांंदा प्रखंड की बनमाकड़ी पंचायत अंतर्गत आकाशछिड़ा फुटबाॅल मैदान में शुक्रवार को भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष रविंद्र नाथ गांतात की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि अपने विजन और विकास कार्यों से केन्द्र सरकार देश को आज विश्वपटल पर स्थापित कर चुकी है. कोई भी वैश्विक समस्या हो, पूरा विश्व आज मोदी जी की ओर आशा भरी निगाह से देखता है. हम सबका सौभाग्य है कि हम ऐसे वर्ल्ड लीडर के नेतृत्व में संगठन में जुड़कर जनहित में कार्य कर रहे हैं. राज्य सरकार करती कुछ नहीं, सिर्फ केन्द्र सरकार पर दोषारोपण करती है. युवाओं को ठगने वाली इस निरंकुश सरकार को झारखंड की जनता इस बार उखाड़ फेंकेगी.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : मानीकुई में ट्रेन की चपेट में आकर ठेका मजदूर की मौत
हेमंत सरकार पर जमकर बोला हमला
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि दुर्भाग्यवश बहरागोड़ा और घाटशिला विधानसभा आज गो तस्करी, तेल कटिंग, ड्रग्स, ब्राऊन सुगर, बालू चोरी के लिए जाना जाने लगा है. विकास कार्य ठप पड़े हैं. सरकार स्थानीय एवं नियोजन नीति तथा खतियानी जोहार के नाम पर जनता को बरगलाने, आपस में लड़ाने और भेदभाव पैदा करने की कोशिश कर रही है. जो कभी सफल नहीं होगा. रामगढ़ की जनता ने इसका मुंहतोड़ जवाब दे दिया है.
बूथ सशक्तिकरण पर हुई चर्चा
घाटशिला के पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी ने कहा कि इस निकम्मी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. अब युवा ठगी का शिकार नहीं होने वाले हैं. राज्य में महिलाएं बिलकुल सुरक्षित नहीं हैं. बैठक में जिला उपाध्यक्ष एवं गुड़ाबांदा मंडल के प्रभारी हिमांशु मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव, किसान मोर्चा कोल्हान प्रभारी बबलू प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष ज्योत्स्नामयी बेरा एवं जिला मंत्री गौर चन्द्र पात्र ने संगठन मजबूती एवं बूथ सशक्तिकरण के बारे में विस्तृत रूप से विचार रखे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाटा मोटर्स ने दी संस्थापक जमशेदजी टाटा को श्रद्धांजलि
काफी संख्या में कार्यकर्ता रहे उपस्थित
स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ गांतात ने दिया. कार्यक्रम का संचालन युवा नेता बिल्टु प्रधान ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मंडल महामंत्री मनोज बांसुरी ने किया. कार्यसमिति बैठक में मनोज बांसुरी,रामचन्द्र हेम्ब्रम, आशीष घोष,चांदराय हांसदा, द्विजेंन प्रधान, बब्रुवाहन घोष, गौरव पुष्टि, चंदन सीट, कृष्ण पाल, देवाशीष करण, स्वपन पातर, गुरु चरण मुंडा, बिलटू पात्र, प्रशान्त बेरा, सत्येन नायक, मुरली करन, अरूप बांसुरी, बामबू करन, सरकार साव, बलराम बारीक, राम रंजन घोष, शिव शंकर पात्र, एकादशी घोष, सुधांशु पंडा, रंजीत सीट, चंदन करण, जगन्नाथ नायक, अप्पू मण्डल, दीपक मंडल, प्रणव पातर, स्वपन सिंह, अर्पण सिंह, सुधांशु सीट समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.