Gurabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड के मुढ़ाकाटी पंचायत अंतर्गत तेंतुलडांगा चौक पर झामुमो की ओर से शुक्रवार को हूल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शहीद सिदो-कान्हू की मूर्तियों पर पारंपरिक पूजा-अर्चना की गई और माल्यार्पण किया गया. शहीद चांद-भैरव और फूलो -झानो को भी याद किया गया. इस मौके पर पूर्व पूजारी सह झारखण्ड आंदोलनकारी हरीपदो महतो के घर जाकर आदित्य प्रधान और बेलबोती मुर्मू ने वस्त्र और आर्थिक सहयोग प्रदान किया. मौके पर पूजारी रामाई मुर्मू, झामुमो केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान, विधायक प्रतिनिधि असित मिश्रा, समीर दास, गुड़ाबांदा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुराई टुडू, बीस सूत्री सदस्य बुकाई सोरेन, साकिला हेंब्रम, पूर्व जिला परिषद सदस्य बेलबोती मुर्मू, पंचायत अध्यक्ष दाशमात सोरेन, मेघराय हेंब्रम आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-mla-sameer-mahanti-paid-tribute-to-sido-kanhu-the-father-of-hul-kranti/">चाकुलिया
: विधायक समीर महंती ने हूल क्रांति के जनक सिदो-कान्हू को किया नमन [wpse_comments_template]
गुड़ाबांदा : तेतुलडांगा चौक पर झामुमो ने मनाया हूल दिवस

Leave a Comment