Search

गुड़ाबांदा : खतियानी संघर्ष समिति ने खरसावां में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Gurabanda : खरसांवा स्थित शहीद स्थल पर रविवार को शहीदों की वेदी पर जयराम महतो के साथ झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति गुड़ाबांदा के सदस्यों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जयराम महतो ने कहा कि गोलीकांड के हुए सात दशक और झारखंड बने दो दशक बीत गए. लेकिन अब तक खरसांवा गोलीकांड के शहीदों के परिवार को चिन्हित करने में सरकारें असफल रही हैं. इस अवसर पर धालभूमगढ़ के स्वपन महतो, गुड़ाबांदा के भूषण चंद्र महतो, रविन्द्र महतो, लव महतो, मानस महतो, दिनेश महतो, बिमल महतो, ऋषिकेष महतो, तापस महतो समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-teachers-union-met-mla-saryu-rai/">जमशेदपुर

: विधायक सरयू राय से मिला शिक्षक संघ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp