Gudabanda : गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत मुड़ाकाटी पंचायत के गांव आसनबनी के टोला तिरिलडीह में विगत दिनों जंगली हाथियों ने दासो हांसदा और लखन मांडी के घर को तोड़ दिया था. रविवार को बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार महंती तिरिलडीह टोला पहुंचे और हाथी प्रभावित परिवारों से मिले. विधायक ने दोनों परिवार को तिरपाल दिया और आर्थिक सहयोग किया. विधायक ने प्रभावित परिवारों को वन विभाग के तहत शीघ्र क्षतिपूर्ति राशि दिलवाने का भरोसा दिया. मौके पर बहरागोड़ा के प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, गुड़ाबांदा के प्रखंड सचिव बुकाई सोरेन, रामाई मुर्मू, साकिला हेम्ब्रम और ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-officers-of-many-organizations-will-represent-the-district-in-one-day-convention-in-ranchi/">चाईबासा
: रांची में एक दिवसीय अधिवेशन में कई संगठन के पदाधिकारी करेंगे जिला का प्रतिनिधित्व [wpse_comments_template]
गुड़ाबांदा : तिरिलडीह के हाथी प्रभावितों से मिले विधायक, तिरपाल देकर किया सहयोग

Leave a Comment