Search

गुड़ाबांदा : जंगली हाथियों का उपद्रव जारी, दो घरों को तोड़ा, धान खाया

Gudabanda : ओडिशा सीमा से सटे गुड़ाबांदा प्रखंड में कई दिनों से जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. सोमवार की रात को हाथियों के एक झुंड ने कोढ़ागाईशोल गांव में जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने ग्रामीण सिंगराय टुडू और बालाय टुडू के घर को तोड़ा और धान खाया. हाथियों ने घर में रखे अनाज, साइकिल, आंगन में रखे बर्तन आदि को नष्ट कर दिया. हाथियों के भय से ग्रामीण घर में सो नहीं पाए. ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : पोटका">https://lagatar.in/three-orphaned-brothers-and-sisters-of-potkas-bhatin-village-want-to-start-a-new-life-with-the-help-of-the-government/">पोटका

के भाटिन गांव के तीन अनाथ भाई-बहन सरकार की मदद से चाहते हैं नई जिंदगी शुरू करना
ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार रात को लगभग 30 की संख्या में जंगली हाथी पास के जंगल से गांव में घुसे. हाथियों ने केला के पौधे और अरहर के पौधों को खाकर और पैरों से रौंदकर नष्ट कर दिया. श्रीमात सोरेन के खेत में रखे धान को खाकर नष्ट कर दिया. सुंदर मार्डी के घर में रखे धान को खाया. ग्रामीणों के मुताबिक पिछले सप्ताह भर से जंगली हाथियों का झुंड क्षेत्र में उपद्रव मचा रहा है. ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों में दुबक जा रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp