Dumaria (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के मुचरीशोल चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बुधवार को 1.03 रुपए बरामद किये हैं. पोल्ट्री मुर्गी परिवहन वाहन से उक्त राशि बरामद किया गया है. वाहन का चालक 1.03 लाख राशि के संबंध में आवश्यक दस्तावेज प्रमाण उपलब्ध नहीं करा पाया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : थम नहीं रहा जंगली हाथियों का उत्पात, दुकान क्षतिग्रस्त कर खाया अनाज
इससे पूर्व दो दिन पहले भी चार लाख की राशि एक ट्रक से बरामद की गई थी. विदित हो कि राज्य में आचार संहिता लागू होने के कारण 50 हजार से अधिक की राशि अनुमति के बाद ही साथ रखा जा सकता है. पिकअप वैन (जेएच05 डीके-1363) पर उक्त राशि को ले जाया जा रहा था.
[wpse_comments_template]