Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : खूंटी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कालीचरण मुंडा ने खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के सात पंचायत दुगनी, मुड़िया, बीरबांस एवं नारायनपुर का दौरा कर ग्रामीणों एवं कांग्रेसजनों का हाल चाल जाना एवं ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि वीरबांस पंचायत अंतर्गत कांड्रा-सरायकेला मुख्य मार्ग रानी तालाब से नीमडीह, खखुडीह पाथोर्गोड़ा, गांव जाने के लिए रास्ता काफी खराब है. उक्त सड़क की स्थिति में सुधार करने हेतु उप विकास आयुक्त सरायकेला से दूरभाष पर बात की. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-ryots-held-meeting-in-sosohatu-against-icha-dam-reiterated-their-resolve-to-cancel-the-dam/">तांतनगर
: ईचा डैम के विरोध में सोसोहातु में रैयतों ने की बैठक, डैम रद्द करने का संकल्प दोहराया
: ईचा डैम के विरोध में सोसोहातु में रैयतों ने की बैठक, डैम रद्द करने का संकल्प दोहराया

Leave a Comment