Gurabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड के सिंहपुरा पंचायत अंतर्गत नामोशोल सबर बस्ती निवासी विजय सबर का पीएम आवास आज भी अधुरा पड़ा है. इसका निर्माण नहीं होने से विजय सबर अपने भाई के घर में रहने को विवश है. जबकि वर्ष 2022 तक पीएम आवास की राशि से 1 लाख 25 हजार की निकासी भी कर ली गई है. विजय सबर के मुताबिक एक बिचौलिया ने उसके पीएम आवास की राशि हड़प ली और काम को अधूरा छोड़ दिया. इस संबंध में बीडीओ स्मिता नगेशिया ने बताया कि लाभुक को अपने द्वारा ही पीएम आवास का निर्माण करना है. किसी बिचौलिए द्वारा पीएम आवास की राशि लिए जाने की जांच कराई जायेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-nine-people-got-benefit-in-the-meeting-of-medical-support-scheme-committee/">जमशेदपुर
: मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमेटी की बैठक में नौ लोगों को मिला लाभ [wpse_comments_template]
गुड़ाबांदा : बिचौलिए ने हड़प ली पीएम आवास योजना की राशि

Leave a Comment