Search

गुड़ाबांदा : निर्माण के दो साल बाद ही जर्जर हो गई ज्वालकाटा की सड़क

Gurabanda : प्रखंड की सिंहपुरा पंचायत में ज्वालकाटा से बिजली ग्रिड तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क निर्माण के दो साल बाद ही जर्जर हो गई है. सड़क से पीच उखड़ गयी है. वहीं, पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने इस रोड का निरीक्षण कर विरोध जताया है और कहा है कि इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. विदित हो कि सिंहपुरा पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 0.900 किमी लंबी सड़क का 37.43 लाख की लागत से शंकर ब्रदर्स एंड संस कंपनी के तहत इस सड़क का निर्माण वर्ष 2020 में हुआ था. निर्माण कार्य पूर्ण करने की अंतिम तिथि 20 मई 2020 थी.  [caption id="attachment_441865" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/sadak-yojna.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सड़क का निरीक्षण करते पंचायत जनप्रतिनिध.[/caption] इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-atmosphere-of-the-workers-college-became-hot-a-scuffle-broke-out-between-the-student-leaders/">जमशेदपुर

: वर्कर्स कॉलेज का माहौल हुआ गर्म, छात्र नेताओं के बीच हुई हाथापाई

5 वर्ष तक अनुरक्षण के लिए 3. 67 लाख की राशि प्राक्कलित

ऐसे में आरोप है कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई है. इसके कारण ही निर्माण के दो साल बाद यह सड़क जर्जर हो गई. पंचायत समिति की सदस्य पुष्पा महतो ने इस सड़क का निरीक्षण किया और कहा कि घटिया निर्माण के कारण दो साल में ही सड़क जर्जर हो गई है. ठेकेदार द्वारा इस सड़क का अनुरक्षण कार्य भी नहीं किया जा रहा है. जबकि 5 वर्ष तक अनुरक्षण के लिए 3. 67 लाख की राशि प्राक्कलित है. मौके पर वार्ड सदस्य पद्मावती कर्मकार, विकास कर्मकार, घानीराम मांडी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-approval-given-to-various-schemes-by-meeting-of-gram-sabha-in-katigutu/">चाईबासा

: कतिगुटु में ग्राम सभा की बैठक कर विभिन्न योजनाओं को दी गई स्वीकृति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp