Dumariya (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत सिंहपुरा में गुरुवार को ग्रामीणों ने वीर शहीद निर्मल महतो का 37 वां शहादत दिवस मनाया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य पुष्पा महतो ने निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस मौके पर पुष्पा महतो ने शहीद निर्मल महतो की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा झारखंड आंदोलन में उनका अहम योगदान है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : संस्थापक आचार्य के निधन पर शोक सभा आयोजित
शहीद निर्मल महतो एक समाजिक कार्यकर्ता भी थे. समाज के लोगों का दुःख दर्द को गंभीरता से लेकर दूर करने के लिए ताकत भी झोंक देते थे. मौके पर पंसस प्रतिनिधि रवीन्द्र नाथ महतो, ग्राम प्रधान फनींद्र महतो, लव महतो, हरिश महतो, विश्वजीत महतो, दिवस महतो, रमेश चंद्र महतो, बिमान महतो, झारेश्वर महतो, इंद्रजीत महतो, चंदन महतो, स्वपन वीर, संदीप महतो, निताई सबर आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सेंट्रल पब्लिक स्कूल में डेंगू जागरूकता कार्यक्रम