Ghatshila : गुड़ाबांदा प्रखंड क्षेत्र की भालकी पंचायत स्थित बागजाता गांव के जुगी टोला के ग्रामीण इस भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. विदित हो कि ढोला में निर्मित जलापूर्ति योजना सफेद हाथी की तरह साबित हो रही है. वहीं, ग्रामीण अपनी प्यास पहाड़ी झरना से बुझा रहें हैं. ऐसे में ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है. टोला के ग्रामीण सुन्दर मुर्मू, लोगेन हेंब्रम, रंजीत सोरेन, देवला मूर्म, सेंगो सोरेन का कहना है कि टोला से हटकर एक जल मीनार तो बनाया गया है. लेकिन उससे 24 घंटों में केवल आधे घंटे ही पानी मिलता है. वह भी काफी कम मात्रा में जिससे टोला की प्यास बुझानी मुश्किल है.
इसे भी पढ़े : हीट वेव से मिलेगी राहत ! रांची में आज बादल छाए रहने का पूर्वानुमान
पेयजल संकट से जल्द मुक्ति दिलाई जाए – जिला उपाध्यक्ष, आजसू
ग्रामीण बताते हैं कि चापाकल खराब पड़े हुए हैं. ऐसे में टोला से आधा किमी दूर पहाड़ के नीचे से झरने के पानी से ग्रामीण प्यास बुझाते हैं. इस प्रचंड गर्मी में महिलाएं गगरी लेकर पानी लाने के लिए झरना जाती हैं और कटोरे से गगरी में पानी भरती हैं. इस मामले में आजसू के जिला उपाध्यक्ष मंगल महाली ने झारखंड सरकार से इस दिशा में जल्द पहल करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यहां के ग्रामीणों को पेयजल संकट से जल्द ही मुक्ति दिलाई जाए.
इसे भी पढ़े : रांची : धुर्वा में दो युवतियों के साथ गैंगरेप, 10 घंटे के अंदर 6 आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply