Ranchi: झारखंड के उत्तर पूर्वी और मध्य हिस्सों में 16 और 17 अप्रैल को गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि उत्तर पूर्वी हिस्सों में ही कहीं कहीं हीट वेव का असर भी हो सकता हैं. मौसम विभाग के अनुसार रांची में आज मौसम गर्म रहेगा और आंशिक बादल छाए रहने की भी संभावना है. राजधानी के तापमान में एक डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है, न्यूनतम तापमान में दो डिग्री का उछाल भी है. इसलिए एहतियात अभी भी जरूरी है.
जिले में हीट वेव का असर बना रहेगा, पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे अधिक तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस डाल्टेनगंज का, जबकि सबसे कम तापमान 24.9 डिग्री गिरिडीह जिले का दर्ज किया गया है. राजधानी रांची की बात करें तो अधिकतम 39.8 और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़े: गिरिडीह : अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा, एक महिला की मौत, दो घायल
कई जिलो में येलो अलर्ट
राज्य में पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हवा चलने के कारण गर्मी बढ़ी हुई है, जिस वजह से गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और गिरिडीह में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है. लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है.
इसे भी पढ़े: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बदलाव, हमले की कोशिश के बाद उठाया गया कदम
चार दिनों तक रांची में तापमान का अनुमान
15 अप्रैल को अधिकतम 39 डिग्री, न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस
16 अप्रैल को अधिकतम 40 डिग्री, न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस
17 अप्रैल को अधिकतम 40 डिग्री, न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस
18 अप्रैल को अधिकतम 40 डिग्री, न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
Leave a Reply