Gudabanda : गुड़ाबांदा प्रखंड की सिंहपुरा पंचायत अन्तर्गत सिंहपुरा गांव के सरकार पाड़ा में विगत रात्रि एक विशालकाय जंगली हाथी ने अशोक महतो के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी ने घर के टाइल्स दीवार को तोड़ डाला. परिवार के सदस्यों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद उक्त हाथी ने जयघंटपुर के मातु मुर्मू के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी खबर मिलते ही मंगलवार की सुबह सिंहपुरा के मुखिया कन्हाईलाल माहली पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. मुखिया ने क्षतिपूर्ति राशि के लिए प्रभावित परिवार को फार्म उपलब्ध कराया. मौके पर पंचायत समिति की सदस्य पुष्पा महतो , युवा समाजसेवी पशुपती माहली, वनरक्षी मदन महतो,टूना महतो,सागर महतो उपस्थित थे. ग्रामीणों के मुताबिक विशालकाय हाथी अकेले ही क्षेत्र में घूम रहा है और जमकर उपद्रव मचा रहा है. इस हाथी के कारण ग्रामीण भयभीत हैं.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : दिन दहाड़े महिला से मोबाइल छिनतई, एक युवक पकड़ाया
चाकुलिया के खड़िकाशोल में तीन घरों को तोड़ा

चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर पंचायत के खड़िकाशोल गांव में भी एक हाथी ने विगत रात्रि जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने सुशील मुंडा, मंगल मुंडा और राधा मुंडा के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखें चावल और धान को भी खाया और कई सामानों को नष्ट कर दिया. तीनों प्रभावितों को भारी नुकसान हुआ है. इस गांव के आसपास सालल के जंगल हैं. जंगली हाथी शाम होते ही गांव में घुसकर उत्पात मचाने लगते हैं.
इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर : करंट लगने से रेलकर्मी की मौत
[wpse_comments_template]
फोटो 1. . 2.