Gudabanda (Sanat Kumar Pani) : सोलर प्लेट चोरी कांड मामले के आरोपी चंदन मुर्मू, उम्र 28 वर्ष थाना
झारपोखरिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया
है. अभियुक्त के विरुद्ध
गुड़ाबांदा थाना में 9 दिसम्बर 2022 में मामला दर्ज किया गया
था. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान आरोपी ने इस चोरी कांड में अपनी संलिप्तता
स्विकार की
है. पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर चोरी किए गए छह सोलर प्लेट बरामद कर लिए
हैं. चोरी किए गए प्लेट उसके घर के पास
झाड़ी के नीचे पुआल से ढक कर रखा गया
था. शुक्रवार को आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. [caption id="attachment_691030" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Gudabanda-Arrest-1-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> बरामद किया गया सोलर प्लेट.[/caption]
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-five-year-old-girl-of-bailor-tola-dies-of-snakebite/">नोवामुंडी
: सर्पदंश से बाइलोर टोला के पांच वर्षीय बच्ची की मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment