: टाटा कमिंस में हुए वेतन समझौते के खिलाफ प्रदर्शन 25 अगस्त को
सड़क पर अनगिनत गड्ढे
alt="" width="350" height="233" /> सड़क कीचड़ से लबालब हो गई है, सड़क पर अनगिनत गड्ढे बन गये हैं. ग्रामीण रामदयाल मुंडा, देवाशीष बारिक, प्रदूत साहू, देवव्रत साहू आदि ने बताया कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ठेकेदार की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को सड़क पर आवागमन में दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से सड़क मरम्मत कराने की मांग की है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-university-sought-clarification-from-principal-and-controller-of-examinations-in-charge-of-womens-college/">चाईबासा
: महिला कॉलेज की प्रभारी प्रिंसिपल व परीक्षा नियंत्रक से विवि ने मांगा स्पष्टीकरण [wpse_comments_template]
Leave a Comment