Search

गुड़ाबांदा : सड़क निर्माण के बाद रखरखाव करना भूल गई एजेंसी

Gurabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड के बनमाकड़ी हाट टोला से ओड़िशा जाने वाली सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी द्वारा रखरखाव का काम नहीं किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित इस सड़क का रखरखाव वर्ष 2025 तक किया जाना है. एजेंसी मेसर्स रोहित कंस्ट्रक्शन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रखरखाव का कार्य नहीं कर रही है. इसके कारण सड़क जर्जर हो गई है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-protest-against-wage-settlement-in-tata-cummins-on-august-25/">जमशेदपुर

: टाटा कमिंस में हुए वेतन समझौते के खिलाफ प्रदर्शन 25 अगस्त को

सड़क पर अनगिनत गड्ढे

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/22rc_m_32_22082023_1-1-350x233.jpg"

alt="" width="350" height="233" /> सड़क कीचड़ से लबालब हो गई है, सड़क पर अनगिनत गड्ढे बन गये हैं. ग्रामीण रामदयाल मुंडा, देवाशीष बारिक, प्रदूत साहू, देवव्रत साहू आदि ने बताया कि सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ठेकेदार की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को सड़क पर आवागमन में दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से सड़क मरम्मत कराने की मांग की है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-university-sought-clarification-from-principal-and-controller-of-examinations-in-charge-of-womens-college/">चाईबासा

: महिला कॉलेज की प्रभारी प्रिंसिपल व परीक्षा नियंत्रक से विवि ने मांगा स्पष्टीकरण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp