Gudabanda : गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत सिंहपुरा पंचायत के ज्वालकाटा चौक स्थित चौपाल पर सोमवार की शाम को कुड़मी संस्कृति विकास समिति की ओर से बैठक की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से 23 जनवरी को रक्त दान शिविर का आयोजन करने परविचार विमर्श किया गया. बैठक में कहा गया कि शिविर को सभी के सहयोग से सफल बनाया जाएगा और इसके लिए व्यापक प्रचार और प्रसार किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-devi-purana-describes-51-shaktipeeths-nine-of-which-are-established-abroad-vijay-guruji/">जमशेदपुर
: देवी पुराण में 51 शक्तिपीठों का वर्णन, जिसमें नौ विदेश में हैं स्थापित- विजय गुरूजी बैठक में धालभूमगढ़ के स्वपन महतो, सिंहपुरा के मुखिया कान्हाई लाल माहली, पंचायत समिति की सदस्य पुष्पा महतो, पूर्व मुखिया वीणापाणी मांडी, भूषण चंद्र महतो, सुखमय महतो, बाबकु महतो, रविन्द्र नाथ महतो,दिनेश महतो, मानस महतो, लव महतो, राजेश कर्मकार, राजकिशोर महतो, संजय महतो, रामकृष्ण महतो, रंजीत महतो, फॉरेस्टर महतो आदि थे. [wpse_comments_template]
गुड़ाबांदा : ज्वालकाटा में रक्तदान शिविर 23 जनवरी को

Leave a Comment