Gurabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा पंचायत भवन में बुधवार को ग्राम पंचायत गुड़ाबांदा द्वारा कुड़मी संस्कृति विकास मंच के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में प्रमुख शुभोजीत मुंडा समेत अन्य लोगों ने रक्तदान किया. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-from-black-boards-we-are-now-moving-towards-mobile-boards-geeta-koda/">नोवामुंडी
: काले बोर्ड से अब हम चलता-फिरता बोर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं : गीता कोड़ा शिविर में 56 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मुख्य अतिथि प्रमुख शुभोजीत मुंडा ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है. लोगों को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए. इस मौके पर भूषण चंद्र महतो, सपन मंडल, उमाकांत चौधरी, रविंद्र नाथ महतो, कमल मंडल, लिसा रानी महतो आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
गुड़ाबांदा : पंचायत भवन में रक्तदान शिविर आयोजित

Leave a Comment