Search

गुड़ाबांदा : सांसद ने श्राद्धकर्म के लिए किया आर्थिक सहयोग

Gurabanda (Sanat Kr Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड की बालिजुड़ी पंचायत अंतर्गत राणा टोला निवासी रमण देहुरी का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था. स्वर्गीय रमण देहुरी के श्राद्ध कर्म के लिए सांसद विद्युत वरण महतो ने आर्थिक सहयोग किया. शुुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि बब्रुवाहन घोष दिवगंत रमण देहुरी के घर पहुंच कर शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. सांसद द्वारा दी गई राशि को परिजन गणेश देहुरी और गोरा देहुरी को सौंपा. साथ ही भविष्य में हर संम्भव मदद करने का भरोसा दिया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि बब्रुवाहन घोष, बिलटू प्रधान, बाबू पात्र, एकादशी घोष, चण्डी सीट समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : गुड़ाबांदा">https://lagatar.in/bahragora-bjp-mandal-bharat-ratna-dr-bhimrao-ambedkar-jayanti/">गुड़ाबांदा

: विधवा को लकड़ी से मारकर किया जख्मी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp