Gurabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा बीडीओ सह सीओ स्मिता नगेशिया और थाना प्रभारी परवेज आलम के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस ने स्वर्णरेखा नदी घाट में बालू उठाव के रास्तों को जेसीबी से काटकर बंद किया. इसी रस्ते से विगत कई दिनों से आधी रात को अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा था. खनन माफियाओं द्वारा रात में जेसीबी लगाकर बालू का उठाव करने की सूचना पुलिस-प्रशासन को मिल रही थी. इसके बाद कार्रवाई कर्ट हुए थाना क्षेत्र के कोईमा, स्वर्गछिड़ा, केंदुआपाल समेत अन्य घाट में नदी में नदी की ओर जाने वाले सड़कों को जेसीबी से काटकर बंद कर दिया है. प्रभारी सीओ स्मिता नगेशिया ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-two-jaguar-soldiers-martyred-two-maoists-involved-in-the-incident-arrested/">चाईबासा:
जगुआर के दो जवानों के शहीद होने की घटना में शामिल दो माओवादी गिरफ्तार [wpse_comments_template]
गुड़ाबांदा : पुलिस ने बालू घाट तक जाने वाले रास्ते को जेसीबी से कटवाया

Leave a Comment