Gurabanda (Sanat Kr Pani) : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के सुंड़गी के पास स्वर्णरेखा नदी के किनारे अवैध देसी शराब की भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. एएसआई रामचरण साह के नेतृत्व में पुलिस बल ने रविवार सुबह को अवैध शराब चुलाई के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया . दर्जनों भट्ठियों को तोड़ा गया. लगभग एक क्विंंटल महुवा जावा को नष्ट किया गया. पुलिस बल को देखकर अवैध शराब चुलाई करने वाले भाग गये. थाना प्रभारी प्रिणन कुमार ने बताया की अवैध देसी शराब चुलाई के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :तांतनगर : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर बसों को किया रवाना