Search

गुड़ाबांदा : फरार अवैध पन्ना कारोबारी के घर पुलिस चस्पा किया इश्तेहार

Gurabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा पुलिस ने बुधवार को पन्ना रत्न के अवैध कारोबार के आरोपी सनातन श्यामल उर्फ सिद्धेश्वर श्यामल के हातियापाटा टोला सुंडीशोल स्थित घर पर इश्तेहार चस्पा किया. इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी परवेज आलम कर रहे थे. विदित हो कि बीडीओ सह सीओ के नेतृत्व में गुड़ाबांदा थाना प्रभारी एवं थाना के पुलिस बल के साथ हातियापाटा गांव में विगत 11 मार्च रविवार को छापेमारी की गई थी. जिसमें में 510 ग्राम पन्ना जैसा दिखने वाला पत्थर जब्त किया गया था. इसके अलावा के अलावा 7,84,900 रुपये तथा एक प्लास्टिक में बंद मिट्टी जैसा पदार्थ 190 ग्राम, एक मोबाइल जब्त किया गया था. इस मामले में गुड़ाबांदा थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. इस मामले का नामजद आरोपी सनातन श्यामल उर्फ सिद्धेश्वर श्यामल फरार है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-five-roads-will-be-built-under-pradhan-mantri-gram-sadak-yojana-mp-gave-information/">चांडिल

: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनेगी पांच सड़कें, सांसद ने दी जानकारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp