Search

गुड़ाबांदा : ग्रामीणों ने एसडीओ से की 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग

Gurabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड के गोबरादुमा टोला भागभांगा में विगत 15 जून को 10 केवी का ट्रांसफार्मर वज्रपात से जल गया है. एक माह से अधिक समय से ग्रामीण अंधेरे में जीने को विवश हैं. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग धालभूमगढ़ के एसडीओ को आवेदन देकर 10 केवी के स्थान पर 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है. ग्रामीण अनिल मुंडा, लालमोहन मुंडा, मंशा मुंडा, बु़धराम मुंडा, बासंती मुंडा आदि ने गुरुवार को खराब ट्रांसफार्मर के सामने खड़े होकर 25 केवी की ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-former-mandal-president-of-bjp-late-dr-met-the-family-members-of-pramod-gop-goswami/">चाकुलिया

: भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष स्व. प्रमोद गोप के परिजनों से मिले डाॅ. गोस्वामी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp