Search

मानदेय की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने आरयू के वित्त पदाधिकारी का किया घेराव

Ranchi : रांची विश्वविद्यालय (आरयू) के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों ने आज मंगलवार को वित्त पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार के चैंबर पहुंचकर घेराव किया. अतिथि शिक्षकों ने डॉ प्रीतम कुमार से मानदेय की मांग की. इस दौरान डॉ प्रीतम कुमार और अतिथि शिक्षकों के बीच तीकी नोक-झोंक हो गयी. बढ़ते विवाद को देखकर रांची यूनिर्सिटी के रजिस्टर डॉ. विनोद नारायण मौेक पर पहुंचे और अतिथि शिक्षकों को समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन विरोध करने आये अतिथि शिक्षक अपनी मांग को लेकर अड़े हैं. अतिथि शिक्षकों ने कहना है कि होली समेत अन्य  त्यौहार पार हो गये, लेकिन अभी तक उनको पैसा नहीं दिया गया है. बताया कि लगभग 123 अतिथि शिक्षक है, जिनका 10 महीने से मानदेय बकाया है. जब भी मानदेय मांगने आते हैं तो केवल तारीख और आश्वासन दिया जाता है. पिछले 10 महीना से यही चल रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp