Search

गाइडलाइन नहीं केवल पाबंदियां, क्या है कोरोना से बचाव की तैयारी, श्वेतपत्र जारी करे सरकार : BJP

Ranchi :  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सोमवार को कहा कि झारखंड में केवल कुछ पाबंदियों से कोरोना का समाधान नहीं होगा, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं भी महत्वपूर्ण हैं. आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में सिर्फ पाबंदियों पर फैसला हुआ, इसमें कोई गाइडलाइन नहीं है. राज्य सरकार ने कोरोना से बचाव की क्या तैयारी की है, इस पर श्वेतपत्र जारी करे. उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लोगों को डराने वाली रही हैं. दोनों लहर में पाबंदियों के बावजूद संक्रमण बढ़ता गया था और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में कमी के कारण ही अधिकांश जान गयी थीं. आज भी सरकार संक्रमण पर गंभीर नहीं दिख रही. सरकार ने टीकाकरण पर गंभीरता नही दिखायी है. इसे भी पढ़ें – सदर">https://lagatar.in/13-corona-infected-patients-admitted-in-sadar-hospital-three-recovered-and-returned-home/">सदर

अस्पताल में 13 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती,  तीन ठीक होकर घर लौटे

केंद्र पर जिम्मेदारियां डालकर अपना पल्ला झाड़ रही सरकार

दीपक प्रकाश ने कहा कि आज यह प्रमाणित हो चुका है कि टीका का दोनों डोज लेने वालों पर संक्रमण का असर कम हो रहा है, लेकिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केवल केंद्र सरकार पर अपनी जिम्मेवारी डालकर पल्ला झाड़ रहे हैं. डेढ़ वर्षों से जांच मशीन पर अलग-अलग बयान देने वाले सरकार के मंत्री ने फ्री टीका देने की घोषणा की तरह जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन को भी केंद्र सरकार के ऊपर छोड़ दिया.

पिछली बार का अनुभव रहा है कड़वा

उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के माध्यम से कोरोना के इलाज को लेकर मंत्री जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से निपटने के लिए राज्य में की गयी व्यवस्थाओं पर श्वेतपत्र जारी करे. उन्होंने यह भी कहा कि कहा कि पिछली बार का अनुभव बड़ा कड़वा रहा है. जब कोरोना का तांडव जारी था, तब सरकार की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबर को उठाने वाले लोग तक नहीं थे. राज्य की जनता भगवान भरोसे संकट से जूझती रही. इसे भी पढ़ें –  झारखंड">https://lagatar.in/night-curfew-will-not-be-imposed-in-jharkhand-shops-will-remain-open-till-8-pm-know-what-will-be-the-restrictions/">झारखंड

में नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू, शिक्षण संस्थान बंद, 8 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, जानें नई पाबंदियां
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp