प्रशासनिक तैयारी पूरी, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
जिले में प्रतिमा विसर्जन के शांतिपूर्ण समाप्ति तक विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने कर तैयारी कर ली गई है. इसके लिए जिला के विभिन्न थाना/ओपी क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. यह प्रतिनियुक्ति जिला के 22 थाना/ ओपी क्षेत्र में की गई है. नियुक्त किये गए सभी अधिकारियों को सुबह नौ बजे अपने नियुक्त किये गए स्थान पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें : दुमका:">https://lagatar.in/dumka-girls-battalion-ncc-program-on-road-safety-follow-rules/27635/">दुमका:गर्ल्स बटालियन एनसीसी ने सड़क सुरक्षा पर किया कार्यक्रम, करें नियम का पालन
सरस्वती पूजा के जुलूस के लिए एस्कॉर्ट दलों की नियुक्ति
प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर रांची के उन सभी इलाकों में जहां से जुलूस गुजरेगी, उन सभी रास्तो पर व्यवस्था बनाये रखने के लिए जुलूस एस्कॉर्ट दलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को घूमते हुए इन रास्तों पर विधि व्यवस्था बनाए रखते हुए प्रतिमा का विसर्जन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. मूर्ति विसर्जन के इलाकों के थाना प्रभारी को भी इस दौरान नियुक्त किये गए अधिकारियों के साथ घूमते रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें विसर्जन दलों को एस्कॉर्ट करते हुए व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही अंचल अधिकारी को अपने-अपने अंचलों के थाना प्रभारियों से लगातार संपर्क में रहने का निर्देश जारी किया गया है, ताकि उनके क्षेत्र में शांति के साथ विसर्जन हो सके. विसर्जन के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में पूरी व्यवस्था का जिम्मा एसडीओ सदर और एसडीओ बुंडू तथा पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को दिया गया है. इसे भी पढ़ें : बैंक">https://lagatar.in/four-government-banks-including-bank-of-india-will-become-private/27636/">बैंकऑफ इंडिया सहित चार सरकारी बैंक बन जाएंगे प्राइवेट

Leave a Comment