Search

गुजरात : जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Gujarat : गुजरात के बोटाद में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले के सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है. जांच के बाद SIT जांच की रिपोर्ट तैयार करेगी. पढ़ें - आज">https://lagatar.in/ed-to-question-sonia-gandhi-once-again-today-workers-will-peacefully-conduct-satyagraha/">आज

एक बार फिर सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी ईडी, कार्यकर्ता शांतिपूर्वक सत्याग्रह करेंगे
इसे भी पढ़ें - पीडीएस">https://lagatar.in/it-will-take-three-months-for-pulses-to-reach-the-stove-of-pds-beneficiaries/">पीडीएस

लाभुकों के चूल्हे तक दाल पहुंचने में लगेंगे तीन महीने

देशी शराब के अड्डे  में सभी ने पीया था शराब 

जानकारी के मुताबिक बोटाद में नभोई चौकडी के पास एक देशी शराब के अड्डे में कुछ लोगों ने शराब पीया. रात में शराब पीकर जब लोग घर लौटे तो कई लोगों की तबीयत अचानक खराब होने लगी. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें से 7 लोगों की मौत हो गयी है. जब की कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इसे भी पढ़ें - रांची:">https://lagatar.in/ranchi-subedar-nageshwar-mahato-the-son-of-jharkhand-was-martyred-in-the-kargil-war/">रांची:

कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे झारखंड के सपूत सूबेदार नागेश्वर महतो

बीमार लोगों के इलाज के लिए डॉक्टरों की एक खास टीम बनायी गयी 

पुलिस जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत की पुष्टि कर रही है. जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई की हालत गंभीर बनी हुई है, सभी बीमार लोगों को भावनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इन अस्पतालों में डॉक्टरों की एक खास टीम बीमार लोगों का इलाज कर रही है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-26-july-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।26 July।।सुप्रियो के बयान से सियासी हलचल।।चर्चा में JMM का कैंपेन।।JSSC ने रद्द की JE परीक्षा।।झारखंड में शह मात का खेल।।क्या बिकता है राज्यपाल का पद!।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

शराब तस्कर से सभी ने शराब खरीदी थी

इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया जायेगा. मामले में शामिल आरोपियों को पर कार्रवाई की जायेगी. बीमार पड़े एक व्यक्ति ने बताया कि रविवार रात को एक शराब तस्कर से उन्होंने ये शराब खरीदी थी. जिससे पीते ही उसकी हालत खराब होने लगी. SIT की टीम इस मामले में अलग-अलग ऐंगल से जांच करेगी जिसके बाद ही मामले में खुलासा हो सकेगा. इसे भी पढ़ें - रांची:">https://lagatar.in/ranchi-cwc-took-cognizance-in-the-matter-of-locking-the-child-in-the-government-school/">रांची:

सरकारी स्कूल में बच्चे को बंद करने के मामले में सीडब्ल्यूसी ने लिया संज्ञान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp