Gujrat : वडोदरा के बाल गृह पर जबरन धर्म परिवर्तन करना का आरोप लग रहा है. बाल गृह’ मिशनरीज ऑफ चैरिटी की ओर से चलाया जा रहा है. कथित तौर पर बाल गृह में रह रही बच्चियों ने जबरन ईसाई बनाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बच्चियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें जबरन क्रॉस पहनाया जा रहा है. ईसाई धर्म में परिवर्तित करने और उन्हें पढ़ने के लिए बाइबिल देने की कोशिश की गई. बच्चियों ने इसकी शिकायत मकरपुरा थाने में की है.
इसे भी पढ़ें – 7.3 की तीव्रता का भूकंप, कांपा इंडोनेशिया, सुनामी की चेतावनी जारी
हिंदू लड़कियों को ईसाई बनाने की कोशिश की जा रही
थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वडोदरा जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के प्रभारी मयंक त्रिवेदी की एक शिकायत के आधार पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में कहा गया है कि हिंदू लड़कियों को ईसाई बनाने की कोशिश की जा रही है. प्रबंधन ने धर्म परिवर्तन के प्रयास के उद्देश्य से लड़कियों के पाठ करने के लिए स्टोररूम की मेज पर एक बाइबिल रखी थी.
इसे भी पढ़ें –सावधान : ओमिक्रॉन से हुई पहली मौत, भारत में कुल 41 मरीजों की पुष्टि
कथित घटना साल 2021 के 10 फरवरी से नौ दिसंबर के बीच हुईं
अधिकारी ने बताया कि धर्मांतरण से संबंधित गुजरात धर्म स्वतंत्रता कानून की धारा तीन और चार के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295 (ए) और 298 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि कथित घटना साल 2021 के 10 फरवरी से नौ दिसंबर के बीच हुईं है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें –पीएम मोदी सीएम योगी के साथ रात एक बजे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे, मुआयना किया, यात्रियों से मिले